22 फ़रवरी 2023 - 11:40
सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 40 से अधिक आतंकी हलाक

वहाबी आतंकवाद की आग में जल रहे सोमालिया ने आतंकी संगठन अश शबाब के खिलाफ कड़ी करवाई करते हुए इस वहाबी आतंकी स्नागतं के क़ब्ज़े से अहम् इलाक़ों को आज़ाद करते हुए 40 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है।

वहाबी आतंकवाद की आग में जल रहे सोमालिया ने आतंकी संगठन अश शबाब के खिलाफ कड़ी करवाई करते हुए इस वहाबी आतंकी स्नागतं के क़ब्ज़े से अहम् इलाक़ों को आज़ाद करते हुए 40 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। 

अनातोली प्रेस ने सोमालिया सरकार के आधिकारिक बयान का हवाला देते हुए खबर दी कि सेना ने देश के दक्षिणी हिस्से में मिलिट्री ऑपरेशन करते हुए इस आतंकी गुट के क़ब्ज़े से एक महत्वपूर्ण इलाक़े को आज़ाद करा लिया। सेना और आतंकी गुट के बीच हुए खुनी संघर्ष में कम से क 42 वहाबी आतंकी हलाक हुए। 

सोमालिया के सूचना मंत्रालय ने खबर देते हुए कहा कि देश के सैन्य बलों ने अपने अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों और स्थानीय नागरिकों कोई मदद से देश के दक्षिण में हिर्शबिली राज्य के शेबिली इलाक़े में में सैन्य अभियान चलाते हुए कई आतंकियों को ढेर कराते हुए इस इलाक़े को आज़ाद करा लिया। 

सूचना मंत्रालय ने कहा कि 30 घंटे से अधिक समय तक चली इस मुठभेड़ में वहाबी आतंकी संगठन अश-शबाब के एक सीनियर कमांडर समेत कम से कम 42 आतंकी मारे गए। सेना ने इस टकराव के बाद आतंकियों के क़ब्ज़े से भारी तादाद में खतरनाक हथियार और दूसरा फौजी साज़ो सामना बरामद करते हुए ज़ब्त कर लिया है।  

ग़ौर तलब है कि पिचले हफ्ते ही सोमालिया के सूचना मंत्री अब्दुर रहमान युसूफ ने कहा था कि देश की सेना और ख़ुफ़िया एजेंसियों ने अपने सहयोगी देशों की मदद से देश के दक्षिणी हिस्से में एक मिलिट्री ऑपरेशन के बाद 200 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। 

बता दें कि दक्षिणी सोमालिया के कई हिस्सों पर क़ब्ज़ा जमाए वहाबी आतंकी अश शबाब राजधानी मोगादिशू समेत देश के बड़े शहरों और पडोसी देशों में आतंकी हमले करता रहता है। पिछले कुछ महीनों से सेना ने अश शबाब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सैंकड़ों आतंकियों को मौत के घाट उतारते हुए देश के कई अहम् इलाक़ों को आतंकियों के चंगुल से आज़ाद करा लिया है।